scorecardresearch
 

सुभाई घई की अगली फिल्म कांची के लिए मीका का शरारती पार्टी नंबर, जिसका नाम है मुस्टंडा

शरारती गानों के किंग मीका का एक और पार्टी नंबर आ गया है, जिसका टाइटल है मुस्टंडा. ये गाना सुभाष घई की अगली फिल्म कांची में नजर आएगा. गाने में मीका के साथ ऐश्वर्या मजूमदार के भी सुर हैं.गाने में रैप किया है अर्ल ऐडगर ने.

Advertisement
X
मीका के गाने मुस्टंडा का एक सीन
मीका के गाने मुस्टंडा का एक सीन

शरारती गानों के किंग मीका का एक और पार्टी नंबर आ गया है, जिसका टाइटल है मुस्टंडा. ये गाना सुभाष घई की अगली फिल्म कांची में नजर आएगा. गाने में मीका के साथ ऐश्वर्या मजूमदार के भी सुर हैं.गाने में रैप किया है अर्ल ऐडगर ने.

सुभाष घई की फिल्म कांची 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें घई एक नई एक्ट्रेस मिष्टी को लॉन्च कर रहे हैं. घई के करियर के लिए यह फिल्म अहम मानी जा रही है क्योंकि अरसे से वह एक हिट को तरस रहे हैं.

देखें मीका का गाना मुस्टंडा

Advertisement
Advertisement