scorecardresearch
 

किआरा और मुस्तफा की अंडे वाली होली

डायरेक्टर मस्तान के बेटे मुस्तफा फिल्म 'मशीन' से बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं. मुस्तफा और फिल्म की हीरोइन किआरा आडवाणी ने होली से जुड़े अपने अनुभवों को बताया.

Advertisement
X
मुस्तफा और किआरा आडवाणी
मुस्तफा और किआरा आडवाणी

मुस्तफा और किआरा आडवाणी की फिल्म 'मशीन' जल्द रिलीज होने वाली है. आजकल दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

MS Dhoni की 'साक्षी' बोलीं लोगों ने कई दफा मुझे एलके आडवाणी के परिवार का हिस्सा समझा

एक खास मुलाकात में अपनी होली से जुड़ी यादें साझा करते हुए किआरा ने बताया- 'मुझे याद है होली वाले दिन जब मैं अपने घर की बालकनी से नीचे देखती थी, तो छोटे- छोटे बच्चे पिचकारी लेके एक-दूसरे के पीछे भागते दिखते थे. एक बार मेरे सर पे किसी ने अंडा मार दिया था, मैं बहुत रोई थी तब.'

अक्षय ने कहा, रवीना के साथ काम करना सम्मान की बात

वहीँ लड़कों की होली थोड़ी अलग होती है. फिल्म 'मशीन' से अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रहे मुस्तफा ने बताया- 'मुझे याद है कि हम 4-5 लड़के टोली में साथ निकलते थे, और सामने जो भी मिलता था उसे सिल्वर कलर के रंग से, या फिर सर पे अंडा फोड़ के, कुछ नहीं मिला तो बूट पॉलिश से मुंह काला कर देते थे.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement