scorecardresearch
 

Advertorial: LeEco और IIFA दे रहे हैं आपको स्पेन जाने का मौका...

23 से 26 जून के बीच स्पेन में आयोजित होने जा रहे आईफा अवॉर्ड्स को LeEco के तौर पर नया स्पॉन्सर मिला है.

Advertisement
X
इस बार IIFA को स्पॉन्सर कर रही है LeEco कंपनी
इस बार IIFA को स्पॉन्सर कर रही है LeEco कंपनी

चीन की दिग्गज इंटरनेट टेक्नॉलोजी कंपनी LeEco ने पिछले हफ्ते दिल्ली में अपने अगले जेनरेशन का डिवाइस लॉन्च करने के बाद अब बॉलीवुड में कदम रखा है. LeEco अब इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) की स्पॉन्सर बनी है. भारतीय सिनेमा का यह शानदार सेलिब्रेशन 23 से 26 जून के बीच स्पेन की राजधानी में होगा.

LeEco अपने हर प्रोडक्ट में एंटरटेंमेंट का बहुत ध्यान रखती है. इसी कड़ी में यह इंटरनेट ग्लोबल एंटिटी भारत में मूवीज, म्यूजिक और लाइव टीवी के साथ पार्टनरशिप कर रही है. वहीं भारतीय दर्शकों के बीच IIFA खासा लोकप्रिय है. ऐसे में इस साझेदारी को दोनों बड़े नामों का स्मार्ट मूव कहा जा सकता है. बता दें कि IIFA में LeEco की दूसरी प्रोडक्ट्स की भी जानकारी दी जाएगी.

इस पार्टनरशिप पर LeEco India के सीओओ अतुल जैन का कहना है, 'हम इस प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म से जुड़ कर खुश हैं जो भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करता है. हमारी खासियत हमारी असाधारण कंटेट इकोसिस्टम मॉडल है जो दर्शकों को एक अलग अनुभव देता है. भविष्य में LeEco की और भी स्क्रीन मार्केट में आएंगी जो IIFA जैसा मजा ही लोगों को देंगी.'

Advertisement

वैसे इस डील में ग्राहकों और दर्शकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. LeEco अपने सुपरफैंस को एक मजेदार ऑफर भी दे रही है. इसके तहत दो लकी LeEco सुपरफैंस को स्पेन की राजधानी मैड्रिड जाने का मौका मिलेगा, जहां वे अपने फेवरेट बॉलीवुड सुपरस्टार से मिल सकते हैं.

साल की शुरुआत में LeEco अपने लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बहुत से इंडियन ब्रान्ड्स के साथ साझेदारी कर रहा है. LeEco का मेन फोकस एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री है चाहे वो मूवी, म्यूजिक, ड्रामा, रियलिटी शो हो या स्पोर्ट्स.

LeEco अब भारत में Eros Now, YuppTV और Hungama जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहा है. इसमें मेंमबरशिप लेने पर यूजर्स को 2000 से भी अधिक मूवीज का कलेक्शन मिलेगा, जो सबसे पहले LeEco डिवाइस पर ही रिलीज होंगी. वहीं LeEco मेंमबरशिप यूजर्स को 3000+ घंटों का क्यूरेटेड शो, 150+ लाइव टीवी चैनल्स, 3.5 मिलियन यूजर्स के पसंद के गाने उपलब्ध कराएगी.

Advertisement
Advertisement