scorecardresearch
 

टीचर्स डे से पहले शिक्षकों के बारे में बोले अमिताभ, 'कान न मरोड़ें तो अच्छा होगा'

कौन बनेगा करोड़पति 11 के बुधवार वाले एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट अर्पिता यादव 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर हरियाणा की नेहा मल्होत्रा हॉट सीट पर पहुंचीं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन (फोटो: इंस्टाग्राम)
अमिताभ बच्चन (फोटो: इंस्टाग्राम)

कौन बनेगा करोड़पति 11 के बुधवार के एपिसोड में मंगलवार की रोलओवर कंटेस्टेंट अर्पिता यादव 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर हरियाणा की नेहा मल्होत्रा हॉट सीट पर पहुंचीं. वह पेशे से बैंकर हैं. शिक्षक दिवस से एक दिन पहले 4 सितंबर के इस शो में नेहा और बिग बी ने बच्चों के प्रति शिक्षकों के रवैये को लेकर बातें की.

खेल के बीच में नेहा ने कहा कि अगर पढ़ाई के दौरान टीचर बच्चे को पीटते हैं या फिर उनके कान मरोड़ते हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं हैं. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूं. इस पर नेहा ने बताया कि टीचर का इरादा गलत नहीं होता है. उसका इरादा बच्चे को पीटने का नहीं होता है. ऐसे में अगर पढ़ाई के दौरान कभी वो अगर बच्चों के कान मरोड़ देते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. अमिताभ ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर शिक्षक बच्चों का कान नहीं मरोड़े तो ही ठीक रहेगा.

Advertisement

उन्होंने शो के दौरान कई दिलचस्प बातें बताई जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए. नेहा दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने ने बताया कि वह अपने बच्चों को सुलाने के लिए कहती हैं कि सो जाओ वरना माधुरी दीक्षित आ जाएगी. वह अपने बच्चों से कहती हैं कि मजेंटा कलर आ जाएगा. वह कभी-कभी बच्चों से कह देती हैं कि सो जाओ वरना चिलगोजे का चाचा आ जाएगा.

नेहा का कहना है कि वह बच्चों से वे ऐसी कुछ भी बातें कहती हैं जो उनके जेहन में आ जाता है या जो भी कुछ बच्चों को अजीब लग सकता है. नेहा मल्होत्रा 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं.

Advertisement
Advertisement