क्या आप जानते हैं कि सिक्किम में अमिताभ बच्चन के नाम पर एक झरना है. खुद अमिताभ बच्चन को भी इस बात की जानकारी नहीं थी. अमिताभ ने हाल ही में एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से रीट्वीट की. ये तस्वीर अमिताभ बच्चन वॉटर फॉल्स की थी जिसे भीम नाला फॉल्स या भीमा फॉल्स के नाम से भी जाना जाता है. ये तस्वीर एक यूजर ने ट्वीट की थी और कैप्शन में लिखा, "सिक्किम आऊं और उस जगह ना जाऊं जिसका नाम उस आदमी के नाम पर रखा गया है."
इस पर अमिताभ ने रीट्वीट करते हुए लिखा, "ये सच नहीं हो सकता, झरने का नाम." अमिताभ इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि क्या वाकई ऐसा झरना है जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया है. तस्वीर शेयर करने वाले शख्स ने अमिताभ के ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा, "यह पूरी तरह सच है सर. मैं अभी भी सिक्किम में हूं और इसे साबित कर सकती हूं."
Can't come to Sikkim, and not go visit a place named after The man. pic.twitter.com/Yv9AuEdLWL
— Rajib Mitra (@RajibMittra) August 28, 2019
That's not true is it .. the Falls name https://t.co/CUaAHWtMIu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2019
इसके बाद तमाम यूजर्स ने अमिताभ के ट्वीट पर जवाब दिया और पुष्टि की कि सिक्किम में अमिताभ बच्चन के नाम से एक झरना है. एक यूजर ने लिखा, "आ गया भाई जी... अमिताभ बच्चन वाटरफॉल. बहुत ऊंचा झरना है, इसलिए इलाकाई लोगों ने इसका नामकरण कर दिया है बॉस के नाम से." एक अन्य शख्स ने लिखा, "हां सर, ऐसा झरना है. बच्चन फॉल्स नाम से. हम जनवरी 2019 में वहां गए थे.
Aaj gaya tha Bhai ji ... Amitabh Bachchan waterfall. Bahut oocha waterfall hai, isiliye locals ne naam Karan Kiya tha iska, Boss k naam se.
— Rajib Mitra (@RajibMittra) August 28, 2019
ये झरना लाचुंग में चुंगथक और युमथंग वैली के बीच मौजूद है. यदि आपको भी अमिताभ बच्चन वॉटर फॉल जाना है तो आपको बता दें कि ये लाचुंग से करीब 14 किलोमीटर दूर है. यदि आपको इस झरने पर जाना है तो आपको लाचुंग से कैब लेनी होगी, जो करीब एक घंटे की राइड के बाद आपको अमिताभ बच्चन वॉटर फॉल पहुंचा देगी. लाचुंग तकरीबन 8610 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक माउंटेन विलेज है.