scorecardresearch
 

कटरीना कैफ को समिता पाटि‍ल अवॉर्ड दि‍ए जाने पर सोशल मीडिया पर हंगामा

'समिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड' के लिए कटरीना कैफ का नाम चुने जाने पर सोशल मीडिया पर जोक्स की बौछार.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

हाल ही में कटरीना कैफ का नाम जाने माने अवॉर्ड 'समिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड' के लिए चुना गया है. कटरीना को हिन्दी सिनेमा में उनके योगदान के लिए इस अवॉर्ड से नवाजे जाने की खबरे हैं. लेकिन इस खबर से ज्यादा इस अवॉर्ड के लिए कटरीना के नाम को चुने जाने से निराश ट्विटर यूजर्स के जॉक्स चर्चा में है.

जैसे ही कटरीना को इस बार समिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड से नवाजे जाने की खबर आई तभी से ट्विटर पर इसके विरोध में एक के बाद एक जोक्स पोस्ट किए जाने लगे. जोक्स में तो कटरीना के बारे में यह तक लिख दिया गया कि कटरीना तो यह जानती भी नहीं होंगी कि समिता पाटिल हैं कौन?


हालांकि कटरीना ने इस पर काई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि एक इंटरव्यू में 'समिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड' के लिए उनका नाम चुने जाने को शानदार एक्सपीरियंस बताया, कटरीना ने कहा, मेरे दिल में समिता पाटिल जी के लिए बहुत इज्जत है. मैं जानती हूं वो प्रतीक बब्बर की मां हैं और प्रतीक मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैं इस अवॉर्ड को पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करूंगी.'

लेकिन ट्विटर पर अवॉर्ड के लिए कटरीना को चुने जाने के विरोध में कई जोक्स छाए रहे:

Advertisement







Advertisement
Advertisement