scorecardresearch
 

जब कटरीना से पूछा गया- सलमान खान शादी के लिए प्रपोज करें तो? जानें जवाब

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ ने कभी अपने रिश्ते को खुल कर स्वीकार नहीं किया लेकिन यह एक ओपन सीक्रेट रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में थे

Advertisement
X
सलमान खान और कैटरीना कैफ
सलमान खान और कैटरीना कैफ

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ ने कभी अपने रिश्ते को खुल कर स्वीकार नहीं किया. लेकिन यह एक ओपन सीक्रेट है कि दोनों रिलेशनशिप में थे. एक्ट्रेस कटरीना कैफ साल 2007 में फिल्ममेकर करण जौहर के शो "कॉफी विद करण" पर पहुंची थीं. यह शो करण द्वारा पूछे जाने वाले पेचीदा सवालों के लिए जाना जाता है. इसी शो में करण ने कटरीना से सलमान से जुड़ा एक सवाल पूछा था.

करण ने पूछा था कि यदि सलमान खान उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हैं तो उनका जवाब क्या होगा?

'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज

करण ने कॉफी विद करण में कटरीना से यह सवाल तब पूछा था जब कटरीना और सलमान के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में थीं. करण के सवाल पर कटरीना निरुत्तर हो गई थीं. वह कुछ देर खामोश रहीं और फिर उन्होंने कहा- यह कोई रैपिड फायर नहीं हुआ. यह बहुत गलत है! यह पूरी तरह बेइमानी है. मैं कसम खाती हूं. कैटरीना ने करण के सवाल का पूरी तरह विरोध कर दिया था.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर डेब्यू के 11 घंटे बाद ऐश्वर्या ने शेयर की पहली तस्वीर

हालांकि बाद में कटरीना ने यह भी कहा था- मेरा जवाब इस बात पर निर्भर करेगा कि वह (सलमान) कब मुझसे शादी के लिए पूछता है. सलमान और कटरीना के बारे में माना जाता है कि इन दोनों ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि यह रिश्ता कई वजहों से 2009 में खत्म हो गया था. लेकिन इस रिश्ते के खत्म होने के बाद भी दोनों टच में रहे और आज भी अच्छे दोस्त हैं. इसी साल दोनों की फिल्म "टाइगर जिंदा है" रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया.

Advertisement
Advertisement