scorecardresearch
 

करीना कपूर ने कहा वह मां बनना चाहती हैं लेकिन 2-3 साल बाद

सैफ अली खान से अक्तूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधी करीना कपूर मां बनना चाहती हैं लेकिन अभी दो, तीन साल नहीं.

Advertisement
X
Kareena kapoor
Kareena kapoor

सैफ अली खान से अक्तूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधी करीना कपूर मां बनना चाहती हैं लेकिन अभी दो, तीन साल नहीं.

'बजरंगी भाईजान' की सफलता का लुत्फ उठा रही करीना ने बताया, इस समय बच्चे को लेकर कोई प्लान नहीं है और इसे लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं. बेशक, मैं एक दिन मां बनूंगी लेकिन अगले दो तीन सालों में नहीं. इसके बारे में अभी सोचा नहीं है.

सैफ के साथ शादी करने के बाद करीना सभी तरह की फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं. दोनों ने पांच साल तक प्रेम संबंध रहने के बाद शादी की थी. 'जब वी मेट' की स्टार ने बताया, शादी होने के बावजूद, कर्मिशि‍यल फिल्मों के साथ मैंने अच्छी मनोरंजक फिल्मों को चुना है. संतुलन बनाने में मुश्किल है. एक अभिनेत्री के रूप में सब कुछ करना महत्वपूर्ण है.

रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करीना कपूर 15-16 सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब वह अपने कैरियर में पीछे मुड़ कर देखती हैं तो वह अपने फिल्मी सफर को लेकर गौरवान्वित महसूस करती हैं.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement