scorecardresearch
 

करीना कपूर ने बताया- किसकी तरह दिखती हैं तैमूर की आंखें

फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने बताया कि तैमूर की आंखें किसकी तरह दिखती हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर, तैमूर
करीना कपूर, तैमूर

करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर पैदा होने के बाद से चर्चा में है. वे अभी से सोशल मीडिया के स्टार बन चुके हैं. नन्हें नवाब की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. अक्सर ये सवाल उठता है कि तैमूर मम्मी करीना पर गए हैं या पापा सैफ पर. फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने इसका खुलासा किया है.

उन्होंने कहा, ''आजकल तैमूर सैफ की तरह ज्यादा दिखने लगा है. उसकी आंखें japenese समुराई की तरह दिखती हैं.'' हालांकि इस बीच सोनम कहती हैं नहीं बेबो वो तुम्हारी तरह भी दिखता है. 

मां बनने का मतलब ये तो नहीं कि छोटे कपड़े नहीं पहन सकते: करीना कपूर खान

इंटरव्यू में आरजे जब तैमूर को मिल रही अटेंशन के बारे में पूछती हैं तो करीना कहती हैं, ''ये भयावह है, क्योंकि हमें चाहिए अटेंशन...(हंसते हुए). ये स्टार होने की बात नहीं है. बस ये है कि हम नहीं चाहते तैमूर को इस तरह की मीडिया अटेंशन मिले.''

Advertisement

Mummy With baby taimur looking cute or not ? 😊 Leave ur comment 🙆 Follow - @kareenahkapoor ❤ for more Photo by - @? Dm plz . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .#bebo #kareena #kareenakapoorkhan #taimuralikhan #saifalikhan #kareena #jabwemet #indianwedding #indiandress #punjabiwedding #dress #weddingsaree #weddingstyle #weddingstationery #taimuralikhan #weddingshop #weddingphotographer #surat #weddinglife #saree #sarees #indiancouture #couplegoals #kareenabebo #lipstick #weddingmakeup #weddingmakeupartist #shadi #karishmakapoor #manishmalhotra

A post shared by Kareena Kapoor Khan Fanclub ♥ (@kareenahkapoor) on

एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने छोटे कपड़े पहनने पर नसीहत देने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "हर इंसान को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिनमें वे अच्छे दिखे. मेरी समझ में नहीं आता कि मां की तरह कैसे तैयार हुआ जाता है. मेरी मां बबीता मॉर्डन कपड़े पहनती हैं, वह जींस-टॉप में बहुत खूबसूरत लगती हैं. क्या आपने कभी मेरी सास (शर्मिला टैगोर) को देखा है? वे जींस-शर्ट में शानदार लगती हैं, ठीक उतनी ही जितनी वह सिल्क साड़ी में लगती हैं. मैं ऐसे परिवार से हूं जहां महिलाएं वह पहनती हैं जो वह पहनना चाहती हैं."

वीरे दी वेडिंग पाकिस्तान में बैन, डायलॉग्स को बताया आपत्त‍िजनक

Advertisement

करीना ने बताया कि यदि वह मां बन गई हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह छोटे कपड़े नहीं पहन सकती हैं. यदि आप में अपने शरीर को दिखाने का कॉन्फिडेंस है तो जरूर पहनिए. करीना ने कहा- ''जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मुझे बहुत सी बातें सुनने मिलती थीं कि यह करना चाहिए और वह नहीं करना चाहिए. लोगों को महिलाओं को उनकी जिंदगी के तमाम आयामों से गुजरने देना चाहिए.''

Advertisement
Advertisement