scorecardresearch
 

फिल्म रिलीज के बाद करीना ने रियल Veeres संग की पार्टी, Video

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन फिल्म ने करीब 10 करोड़ की शानदार कमाई है.

Advertisement
X
अमृता, करीना, मलाइका
अमृता, करीना, मलाइका

करीना और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन फिल्म ने करीब 10 करोड़ की शानदार कमाई है. मूवी रिलीज होने के बाद करीना कपूर ने अपनी रियल BFFs के साथ पार्टी की है.

फिल्म की सक्सेसफुल ओपनिंग के बाद करीना कपूर के बेस्ट फ्रेंड्स संग पार्टी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पार्टी में करीना के अलावा मलाइका, अमृता अरोड़ा, माहीप कपूर, करिश्मा कपूर दिखे.

Original Veeres having party after the successful opening of @vdwthefilm Video by @karanjohar Follow 👉 @ministry_of_bollywood #kareenakapoorkhan #malaikaarorakhan #amritaarora @maheepkapoor #karanjohar #girlsfun #girlsgang #party #bandra

A post shared by Ministry of Bollywood (@ministry_of_bollywood) on

वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च, शराब पीकर गाली दे रही हैं सोनम कपूर

Advertisement

दूसरे वीडियो में करीना कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ गाने गाते हुए नजर आईं. तीनों ने पार्टी में कितनी मस्ती की इसका अंदाजा इस वीडियो को देखने के बाद लगाया जा सकता है.

Kareena Kapoor having fun with her real Veeres 😘 Follow 👉 @ministry_of_bollywood #kareenakapoorkhan #veeerediwedding #veeres #kareenakapoor #malaikaarorakhan #amritaarora #girlsfun #party

A post shared by Ministry of Bollywood (@ministry_of_bollywood) on

बता दें, वीरे दी वेडिंग को शशांक घोष ने निर्देशि‍त किया है. फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, सुमित व्यास अहम रोल में हैं. फिल्म को रेहा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

सोनम कपूर की 'बैचलर पार्टी' के लिए फिट है वीरे दी वेडिंग का ये गाना

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में चार लड़कियों की कहानी है. चारों की कहानी अलग-अलग है. लेकिन वो एक प्वॉइंट पर एक-दूसरे से मिलती हैं. शादी, पति और समाज को लेकर उनकी अपनी सोच है. दरअसल, एक दुनिया से अलग इन चारों की अपनी दुनिया भी है. जहां चारों एक साथ घूमती हैं, डिस्को जाती हैं और पार्टियां करती हैं.

Advertisement
Advertisement