scorecardresearch
 

अपनी गलतियां मानकर रो पड़े दिव्यांका के ऑनस्क्रीन पति, देखें Video

छोटे पर्दे के बड़े स्टार एक्टर करण पटेल जल्द ही राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में भावुक होते नजर आएंगे.

Advertisement
X
करण पटेल
करण पटेल

छोटे पर्दे के बड़े स्टार एक्टर करण पटेल जल्द ही राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में नजर आएंगे. शो पर वह अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम चौंकाने वाले खुलासे करेंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो करण ने खुद अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में करण अपनी गलतियों और प्रायश्चितों के बारे में बात करते हुए भावुक होते नजर आ रहे हैं. उनकी आंखों में आंसू हैं और वह खुद को किसी तरह संभाल रहे हैं.

Don’t wait for your mistakes to teach you a lesson, You can learn from the ones I made 🙏. Watch #JuzzBaat on @zeetv This #Saturday #2ndJune at #7pm

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

वीडियो के कैप्शन में करण ने लिखा- अपनी गलतियों से सीखने का इंतजार न करें, आप मेरी गलतियों से भी सीख सकते हैं. यह एपिसोड शनिवार (2 जून) को शाम 7 बजे प्रसारित किया जाएगा. मालूम हो कि करण को छोटे पर्दे का एंग्री यंग मैन कहा जाता है. उनके बर्ताव को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जाते रहे हैं.

Advertisement

भीषण गर्मी के बीच शर्टलेस बॉबी देओल ने ऐसे शूट किया एक्शन सीन

करण ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो "कहानी घर घर की" से साल 2000 में की थी. तमाम हिट ड्रामा सीरियल्स में काम करने के बाद उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी के साथ टीवी शो "ये है मोहब्बतें" में काम किया. इस शो में करण ने रमन भल्ला का किरदार निभाया. शो में दिव्यांका त्रिपाठी लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement