सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी में जैकलीन से बेहतर कोई अभिनेत्री नहीं है. हाल ही में 'रेस 3' की टीम फिल्म का प्रचार करने के लिए माधुरी दीक्षित के रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंचे.
इस मौके पर सलमान और जैकलीन रेस-3 के रोमांटिक गाने 'हीरिये' पर थिरकते नजर आए. शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत के दौरान जैकलीन ने 'एक दो तीन' गीत को रीक्रिएट करने पर अपनी भावनाएं जाहिर की.
जैकलीन ने कहा, उन्हें नहीं पता था कि भगवान उन पर इतना मेहरबान होंगे कि उन्हें 'एक दो तीन' जैसे प्रतिष्ठित गीत को गाने और उस पर डांस करने का मौका मिलेगा. इससे पहले जैकलीन अपनी बात पूरी कर पाती, सलमान ने तुरंत उन्हें रोका और कहा कि वह इस पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हैं. सलमान ने यह भी कहा, मौजूदा पीढ़ी में आपसे बेहतर कोई और नहीं है.
Posting #Heeriye song . pole lo . wat u think abt it ? #Race3 @SKFilmsOfficial @tipsofficial @meetbros @nehabhasin4u #DeepMoney @remodsouza @RameshTauranihttps://t.co/lJzZD96Aup
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 18, 2018
बता दें कि रेस 3' का पहला गाना 'हीरीये' रिलीज हो गया है. गाने में सलमान और जैकलीन जम कर डांस कर रहे हैं. इसमें जैकलीन पोल डांस करती हुई दिख रही हैं. गाना रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड हो गया था.