scorecardresearch
 

तो इस वजह से किसी को अपना फोन नहीं दिखाते हैं करण जौहर

करण ने एक बार ये भी कहा था कि रणबीर कपूर को उनके फोन का लॉक पता है और वे अक्सर उनके फोन पर स्क्रॉल करते रहते हैं. हाल ही में अरबाज खान के शो क्विक हील पंच में करण से पूछा गया कि वे कभी किसी को अपना फोन क्यों नहीं दिखाते हैं

Advertisement
X
करण जौहर फोटो इंस्टाग्राम
करण जौहर फोटो इंस्टाग्राम

करण जौहर आमतौर पर अपनी फिल्मों से चर्चा बटोरते हैं. हालांकि कॉफी विद करण से भी वे काफी सुर्खियां बटोरते हैं. कॉफी विद करण पर कई सितारे कह चुके हैं कि करण जौहर काफी गॉसिप करते हैं. उनका एक ग्रुप भी है जिसमें करीना कपूर खान और रणबीर कपूर अक्सर अपनी जानकारियां शेयर करते रहते हैं और वे भी उनकी गॉसिप टीम का हिस्सा हैं.

करण ने एक बार ये भी कहा था कि रणबीर कपूर को उनके फोन का लॉक पता है और वे अक्सर उनके फोन पर स्क्रॉल करते रहते हैं. हाल ही में अरबाज खान के शो क्विक हील पंच में करण से पूछा गया कि वे कभी किसी को अपना फोन क्यों नहीं दिखाते हैं इस पर करण जौहर ने कहा कि मैं अपना फोन किसी को नहीं दिखाता हूं क्योंकि उसमें काफी कुछ गॉसिप मटेरियल होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

The most powerful voice of the table, the formidable Balraj Chaudhry. @duttsanjay #MenOfKalank #Kalank @adityaroykapur @varundvn @aliaabhatt @aslisona @madhuridixitnene @abhivarman @apoorva1972 #SajidNadiadwala @ipritamofficial @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

Enchanting, ethereal & timeless. The true ‘Begum’ of hearts, Bahaar! @madhuridixitnene #WomenOfKalank #Kalank @duttsanjay @adityaroykapur @varundvn @aliaabhatt @aslisona @abhivarman @apoorva1972 #SajidNadiadwala @ipritamofficial @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

करण जौहर ने हाल ही में फिल्म कलंक का फर्स्ट लुक लॉन्च किया था. मल्टीस्टारर 'कलंक' अगले महीने 19 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का बैकग्राउंट 1940 के दशक का बताया जा रहा है. एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया था कि कलंक उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने बताया था कि फिल्म का निर्देशन उनके पिता यश जौहर करने वाले थे. फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका था. लेकिन किसी वजह से शुरू नहीं हो पाई. फिलहाल अभिषेक वर्मन कलंक का निर्देशन कर रहे हैं.

अभिषेक वर्मन ने इससे पहले 2 स्टेट्स का निर्देशन किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसमें अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में थे. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म चेतन भगत के नॉवेल 2 स्टेट्स पर ही आधारित थी.  करण जौहर इसके अलावा अपनी मल्टीस्टारर फिल्म तख्त को लेकर भी चर्चा में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement