scorecardresearch
 

इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा पर गुस्‍साए कपिल शर्मा ने खोया आपा

इंडस्‍ट्री के मशह‍ूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बीच अनबन की खबरें चर्चा में हैं.

Advertisement
X
Kapil sharma and Priyanka Chopra
Kapil sharma and Priyanka Chopra

इंडस्‍ट्री के मशह‍ूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बीच अनबन की खबरें चर्चा में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अवार्ड फंक्‍शन को कपिल शर्मा और प्रियंका चोपड़ा को एक साथ होस्‍ट करना था. लेकिन इवेंट होस्‍ट करने से पहले ही दोनों में झगड़ा हो गया. खबर है कि कपिल इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने गुस्‍सें में अपना माइक और इयरफोन जमीन पर फेंक दिया.

सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा प्रियंका का इंतजार कर रहे थे. पर प्रियंका मेकअप रूम में थीं. किसी कारणवश प्रियंका को करीब 3 घंटे लग गए और जब वह स्‍टेज पर वापस आईं तो उन्‍होंने कहा कि वह अभी भी रेडी नहीं हैं. इस बात पर कपिल को गुस्‍सा आ गया और उन्‍होंने अपना माइक जमीन पर फेंक दिया. सूत्रों की मानें तो कपिल ने जाते जाते यह भी कहा कि 'लेडीज की यही प्रॉब्लम है. मैडम अभी तक तैयार नहीं हैं.'

Advertisement
Advertisement