scorecardresearch
 

इस गलती से जाह्नवी के हाथ से निकली फिल्म, अब सिंबा में होंगी सारा

खबरों की मानें तो सिंबा के लिए जाह्नवी कपूर मेकर्स की पहली पसंद थीं. लेकिन अपनी एक गलती की वजह से उन्होंने ये रोल खो दिया.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर और रोहित शेट्टी-सारा-करण जौहर
जाह्नवी कपूर और रोहित शेट्टी-सारा-करण जौहर

पिछले दिनों सारा अली खान को सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट किए जाने का ऐलान हुआ था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस रोल के लिए जाह्नवी कपूर मेकर्स की पहली पसंद थीं. लेकिन अपनी एक गलती की वजह से जाह्नवी ने ये रोल खो दिया. जिसके बाद सारा को कास्ट किया गया.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा और जाह्नवी दोनों को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी. लेकिन हमेशा से जाह्नवी ही मेकर्स की पहली पसंद थीं. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर क्यों जाह्नवी की जगह सारा को कास्ट किया गया? आखिर ऐसा क्या हुआ था?

कौन है वो लड़का जिसके बर्थडे विश पर जाह्नवी कपूर ने कहा- I Love You

रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी ने कास्टिंग फाइनल होने से पहले ये खबर लीक कर दी थी कि उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के लिए अप्रोच किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि वे रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने को लेकर नर्वस हैं.

Advertisement

Sara Ali Khan - The Simmba girl #Simmba #SaraTheSimmbaGirl @karanjohar @rohitshettypicturez @dharmamovies @ranveersingh @reliance.entertainment @simmbathefilm

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

खबरों की मानें तो अपने इन बयान और खुलासे की वजह से जाह्नवी के हाथ से ये फिल्म निकल गई. आखिर में सारा अली खान को हीरोइन के लिए साइन किया गया. रणवीर-सारा की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी.

Video: ऐसे मना श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का बर्थडे, जश्न की जगह हुआ ये

बता दें, इस साल जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. जहां सारा केदारनाथ से डेब्यू कर रही हैं वहीं जाह्नवी मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क से.

Advertisement
Advertisement