scorecardresearch
 

हुमैमा मलिक ने कहा मैं पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस हूं

पाकिस्तान की टॉप मॉडल और सबसे महंगी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. बॉलीवुड में उनकी एंट्री हो रही है इमरान हाशमी के साथ फिल्म राजा नटवरलाल में.

Advertisement
X
हुमैमा मलिक
हुमैमा मलिक

पाकिस्तान की टॉप मॉडल और सबसे महंगी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. बॉलीवुड में उनकी एंट्री हो रही है इमरान हाशमी के साथ फिल्म राजा नटवरलाल में. कुनाल देशमुख की इस फिल्म में हुमैमा लीड रोल में नजर आएंगी.

भारत में आने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. एक इंग्लिश न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इमरान हाशमी के साथ काम करने के अलावा अली जफर के बारे में बात की और साथ ही खुलासा किया कि किन बॉलीवुड एक्टर्स के साथ वो काम करना चाहती हैं.

हुमैमा ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं कराची से हूं और आप जैसा कि जानते हैं कि कराची काफी कुछ मुंबई जैसा ही है. कराची की लाइफ भी फास्ट है और वहां के लोग बिंदास हैं और उनके पास गॉसिप के लिए समय नहीं होता है. जब हम इंडियन्स से मिलते हैं तो उनके साथ बहुत फ्रेंडली रहते हैं. हमें मेहमान नवाजी बहुत पसंद है.'

फिल्मों में आने के बारे में जब हुमैमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं सेल्फ-मेड गर्ल हूं. मैंने अपने परिवार का ध्यान रखा और मुझे खुद पर गर्व है. मैंने कभी संघर्ष नहीं किया. मेरे ऊपर अल्लाह की रहमत है. शोएब मंसूर की फिल्म बोल में मुझे जब काम करने का मौका मिला तो मेरी उम्र 22 वर्ष की थी. इस रोल के लिए दुनियाभर में मुझे कई जगह बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया. लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल में मुझे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. मैं पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस हूं. मैंने राजा नटवरलाल के लिए ऑडिशन दिया और मैं इस फिल्म के लिए सिलेक्ट हो गई.'

Advertisement

इमरान हाशमी के साथ काम करने के बारे में हुमैमा ने कहा, 'वो कई नई को-स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. नए लोगों की मदद करना और सेट पर उन्हें सहज महसूस कराना इमरान को बखूबी आता है. वो बहुत मजाकिया और समझदार एक्टर हैं. वो बहुत प्रोफेशनल हैं और हमेशा समय पर सेट पर आते हैं.'

हुमैमा ने बताया कि वो बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे मां-बाप बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं और मैंन उनकी एक्टिंग देखते हुए बड़ी हुई हूं. मुझे माधुरी दीक्षित की स्माइल बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि बॉलीवुड में माधुरी जैसी एक्ट्रेस फिर नहीं होगी. वो शानदार एक्ट्रेस, डांसर और इंसान हैं.'

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में दोस्तों के बारे में पूछने पर हुमैमा का जवाब था, 'हम ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हैं जहां लोगों के मन में इनसिक्योरिटी होती है और टाइम की भी कमी होती है. ऐसे में दोस्ती बनाए रखना मुश्किल होता है. लेकिन मैं अली जफर और आतिफ असलम के साथ घूमने-फिरने जाती हूं. अली को लोग बहुत प्यार करते हैं क्योंकि वो बहुत अच्छे इंसान भी हैं. अली जॉनी डेप का यंगर वर्जन हैं. अली की पत्नी आएशा भी बहुत चार्मिंग हैं.'

Advertisement
Advertisement