अली जफर 2010 से बॉलीवुड में ऐक्टिव हैं और उनका हर साल एक हिट फिल्म देने का फंडा रहा है. जैसे तेरे बिन लादेन (2010), मेरे ब्रदर की दुल्हन (2012), चश्मेबद्दूर (2013). उनकी अगली फिल्म टोटल सयापा भी कॉमेडी है और यह 7 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म और उनकी गायकी को लेकर उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंशः
आपकी अगली फिल्म टोटल सयापा है, इसमें आपका रोल?
मैं पाकिस्तानी लड़के का कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं जो लंदन में रहता है और वह अपनी प्रेमिका के मम्मी-पापा से मिलने जाता है. जैसे ही मेरी हकीकत उन्हें पता चलती है, तो सयापा शुरू हो जाता है.
आपने तेरे बिन लादेन में भी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था?
हां, बिल्कुल. वह फिल्म हिट रही थी. यह कैरेक्टर प्ले करना मेरे लिए आसान रहता है और यह लकी भी रहता है.
यामिनी की यह दूसरी हिंदी फिल्म है, उनके साथ आपकी ट्यूनिंग कैसी रही?
वे बेहतरीन अदाकारा हैं. उनके साथ काम करने में मजा आया, वैसे भी वे अपने काम से काम रखती हैं, और बहुत ही लाइट हार्टेड हैं.
टोटल सयापा कॉमेडी फिल्म है. इसकी शूटिंग के दौरान क्या मौज-मस्ती की?
वाकई खूब मस्ती की. किरण खेर तो जबरदस्त हैं. हमारे बीच खूब जोक चलते थे. कई बार तो शूटिंग के दौरान ही हम हंस पड़ते थे और हमें सीन दोबारा करना पड़ता था.
टोटल सयापा से जुड़ी कोई खास बात?
सेट पर कई किस्से रहते हैं. लेकिन फिल्म में मेरा म्युजिक है, यह खास बात आपको मिलेगी. मैंने गाने गाए भी हैं.
आप साल में एक-आध फिल्म ही करते हैं, ऐसा क्यों?
मैं खुद को थकाने में यकीन नहीं रखता. मैं सिर्फ सिलेक्टिव काम ही करता हूं. साथ ही, परिवार के साथ भी समय गुजारना मेरी प्रायरिटी रहती है.
क्या आपका हर साल एक हिट का फंडा है?
नहीं. मैं बस काम करता हूं. लेकिन इस साल मेरी दो फिल्में आ रही हैं. टोटल सयापा और किल दिल.
क्या इसकी एक वजह आपका म्युजिशियन होना भी है?
हो सकता है, क्योंकि मुझे अपने स्टूडियो में रहकर म्युजिक बनाना मजेदार लगता है. हमेशा कुछ नया और अच्छा बनाने की कोशिश में लगा रहता हूं.
आप लड़कियों में कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हैं क्या कभी कोई अजीब डिमांड की है किसी फैन ने?
मेरी हमेशा कोशिश रहता है कि अपने फैन्स को खुश रख सकूं. लेकिन कई मौके ऐसे आ जाते हैं. लेकिन फैन्स भी बात समझ लेते हैं. अब जैसे मेरी एक फीमेल फैन ने मुझे किस करने के लिए कहा, मैंने मना कर दिया. बेशक वे समझ भी गईं.