scorecardresearch
 

मशहूर डायरेक्टर, ऋतिक रोशन के नाना J Om Prakash का निधन

एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. जे ओम प्रकाश ने आखिर क्यूं, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, आदमी खिलौना है जैसी फिल्में बनाई हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन के नाना का निधन
ऋतिक रोशन के नाना का निधन

एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. जे ओम प्रकाश ने आखिर क्यूं, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, आदमी खिलौना है जैसी फिल्में बनाई हैं.

एक्टर दीपक पाराशर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- "मेरे सबसे प्रिय अकंल श्री जे ओम प्रकाश का निधन लगभग एक घंटे पहले हो गया. भारतीय सिनेमा में उनका योगदान एक उपहार है जो वे हमारे लिए छोड़ गए हैं. कुछ महीने पहले जब मैं उसे देखने गया था, तब ये तस्वीर खींची! ओम शांति.” इसी के साथ उन्होंने जे ओम प्रकाश संग तस्वीर भी शेयर की.

ऋतिक अपने नाना के बेहद करीबी थे. खबरों के मुताबिक, 2016 में उन्होंने नाना को एक लग्जरी कार गिफ्ट में दी थी. हाल ही में अपनी सुपर 30 की रिलीज के प्रमोशन के दौरान, ऋतिक ने खुलासा किया था कि उनके नाना उनके सुपर शिक्षक हैं.

Advertisement

फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी ने ट्वीट कर लिखा- दिग्गज फिल्म मेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवार को ये सहन करने की शक्ति दे. राकेश रोशन और ऋतिक रोशन को मेरी सांत्वना.

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- "मायसुपर टीचर. मेरे नाना जिन्हें मैं प्यार से डेडा कहता हूं, उन्होंने मुझे अपने जीवन के हर पड़ाव पर सिखाया है. जिसे मैं अब अपने बच्चों के साथ साझा करता हूं. उन्होंने मुझे मेरी कमजोरी से लड़ना सिखाया."

Advertisement
Advertisement