scorecardresearch
 

फाइनल स्टेज पर है कृष 4 की स्क्रिप्ट, ऋतिक रोशन ने खुद किया कन्फर्म

इस साल बहुत सी फेमस फिल्मों के सीक्वल बॉलीवुड में बन रहे हैं. भले वो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 हो या फिर वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3डी, ये फिल्में अपने से पहले आई फिल्मों को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अगर ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कृष 3 के सीक्वल कृष 4 की बात करें तो इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है.

Advertisement
X
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन

इस साल बहुत सी फेमस फिल्मों के सीक्वल बॉलीवुड में बन रहे हैं. भले वो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 हो या फिर वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3डी, ये फिल्में अपने से पहले आई फिल्मों को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अगर ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कृष 3 के सीक्वल कृष 4 की बात करें तो इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है.

पिछले साल ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया था. कृष 4 से पहले आई तीनों फिल्में सुपरहिट रही थीं और इन्होने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. ऋतिक रोशन का सुपरहीरो अवतार बच्चों का फेवरेट भी है. फिल्म कृष 4 को लेकर अभी तक कोई खास अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन अपने हालिया इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया कि ये फिल्म पक्का बन रही है.

Advertisement

ऋतिक ने खुलासा किया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो रही है और ये वो स्टेज है जब फिल्म की फाइनल कहानी सामने आ रही है. ऋतिक से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म का क्लैश आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की बच्चन पांडे से है, इस सवाल पर एक्टर ने कहा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि वे अगली फिल्म कौन सी कर रहे हैं.

ऋतिक ने कहा, हमारी फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज पर हैं. रिलीज डेट को लेकर एक्टर ने कहा, ये निर्भर करता है कि मैं आगे क्या करता हूं. अगर मैं कृष 4 से पहले एक और फिल्म करता हूं तो उसकी रिलीज डेट शिफ्ट हो जाएगी.

बता दें कि ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी फिल्म सुपर 30 की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म को जनता ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी कमाई अच्छी चल रही हैं. आने वाले वक्त में ऋतिक को टाइगर श्रॉफ से टक्कर लेते देखा जा सकता है. बताते चलें कि ऋतिक और टाइगर श्रॉफ फिल्म वॉर में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement