scorecardresearch
 

'काबिल' के 'दिल क्या करे जब किसी को...' गाने से आपको प्यार हो जाएगा

गाना 1970 की फिल्म 'जूली' के गाने 'दिल क्या करे...' का रीमेक है. इस गाने के लिए संगीतकार राजेश रोशन को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Advertisement
X
फिल्म काबिल में यामी गौतम और ऋतिक रोशन
फिल्म काबिल में यामी गौतम और ऋतिक रोशन

रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर 'काबिल' का नया गाना 'दिल क्या करे जब किसी को, किसी से प्यार हो जाए' रिलीज हो गया है.

यह गाना 1970 की फिल्म 'जूली' के गाने 'दिल क्या करे...' का रीमेक है. इस गाने के लिए संगीतकार राजेश रोशन को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.

'काबिल' का नया गाना देख उर्वशी का दीवाना होगा जमाना...

'काबिल' के इस रीमेक वर्जन को भी राजेश रोशन ने ही कंपोज किया है. गाने में नेत्रहीन रितिक और यामी के रोमांस को दिखाया गया है. इस गाने को जुबीन ने गाया है.

'कुछ दिन' नहीं बहुत दिन याद रहेगा 'काबिल' का नया गाना

फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

देखें ये गाना:

Advertisement
Advertisement