scorecardresearch
 

FTII के चेयरमैन गजेंद्र चौहान के विवाद को लेकर छात्र 3 अगस्त को दिल्ली, पुणे में करेंगे प्रदर्शन

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद पैदा हुए विवाद को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ बात ना हो पाने से नाराज छात्र 3 अगस्त को पुणे और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
X
एफटीआईआई
एफटीआईआई

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद पैदा हुए विवाद को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ बात ना हो पाने से नाराज छात्र 3 अगस्त को पुणे और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.

पुणे स्थित इस संस्था के छात्र एक महीने से अधिक समय से गजेंद्र को संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि वह इस पद के लायक नहीं हैं. एफटीआईआई के छात्र संघ की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ बातचीत के हमारे सभी प्रयास नजरअंदाज कर दिए गए. ऐसे में नई दिल्ली में सत्ता के गलियारों तक अपनी आवाज पहुंचाने का हमारे पास एकमात्र विकल्प राष्ट्रीय राजधानी में विरोध-प्रदर्शन बचा है.

20 जुलाई को एफटीआईआई निदेशक प्रशांत पथ्राबे ने कहा था कि अगर छात्र एफटीआईआई सोयायटी भंग करने की अपनी मांग वापस ले लें, तो मंत्रालय उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. लेकिन एफटीआईआई छात्रों क कहना है कि मंत्रालय ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया है.

Advertisement

छात्रों का विरोध एफटीआईआई सोसायटी के पांच सदस्यों-अनघा घसास, शैलेश गुप्ता, नरेंद्र पाठक, प्रांजल सैकिया और राहुल सोलापुरकर की नियुक्ति को लेकर भी है. छात्रों का कहना है कि ये सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े हुए हैं और उनमें सदस्य बनने के लिए पर्याप्त योग्यता भी नहीं है.

मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन और फिल्मकार राजकुमार हिरानी भी इस सोसायटी का हिस्सा हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement