scorecardresearch
 

DJ बने बॉबी देओल ने क्लब में बजाए अपनी फिल्म के गाने, लोगों ने वापिस मांगे पैसे

दिल्ली के क्लब में डीजे बने बॉबी देओल के फ्लॉप शो से गुस्साए पार्टी लवर्स ने क्लब मैनेजर से उनके पैसे वापिस लौटाने की मांग की.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

फिल्मी दुनिया से गायब हो चुके एक्टर बॉबी देओल ने फिल्मी करियर खत्म होने के बाद डीजे मिक्सिंग में हाथ आजमाने की सोची और इसकी बकायदा ट्रेनिंग भी ली. लेकिन उनका डीजे बनने का सपना भी शायद अब खतरे में नजर आ रहा है. क्योंकि पिछले महीने ही वह दिल्ली के एक जाने माने क्लब में परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद पार्टी लवर्स के तेवर देखकर यह साफ था कि वे बॉबी की परफॉर्मेंस से बेहद खफा थे.

खबरों की मानें तो परफॉर्मेंस की शुरुआत बॉबी देओल ने अपनी फिल्म 'गुप्त' के गानों से की और पार्टी खत्म होने तक बॉबी अपनी इस फिल्म के ट्रैक ही बजाते रहे. बॉबी की परफॉर्मेंस के चलते सारी टिकटें बिक चुकीं थी और लोगों ने यह टिकटें 2500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक की खरीदीं. लेकिन बॉबी के इस शो से नाखुश और बेहद गुस्साए लोगों ने क्लब के मैनेजर से उनके पैसे वापिस देने की मांग की. जब लोग मैनेजर से टिकट के पैसों का रिफंड मांग रहे थे तब तक बॉबी वेन्यू छोड़कर जा चुके थे.

Advertisement
Advertisement