scorecardresearch
 

डायरेक्टर सुभाष कपूर पर एक्ट्रेस गीतिका ने लगाया यौन शोषण का आरोप, ट्विटर पर डाला वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. गीतिका फिल्म वन बाई टू और व्हाट द फिश में नजर आ चुकी हैं जबकि सुभाष कपूर ने जॉली एलएलबी और फंस गए रे ओबामा जैसी कॉमेडी फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

Advertisement
X
गीतिका ने जड़ा आरोपी डायरेक्टर को थप्पड़
गीतिका ने जड़ा आरोपी डायरेक्टर को थप्पड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. गीतिका फिल्म 'वन बाई टू' और 'व्हाट द फिश' में नजर आ चुकी हैं जबकि सुभाष कपूर ने 'जॉली एलएलबी' और 'फंस गए रे ओबामा' जैसी कॉमेडी फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

गीतिका ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसका टाइटल 'Subhash Kapoor’s true face' (सुभाष कपूर का असली चेहरा) है. यह वीडियो हिडेन कैमरा से लिया गया है और इसमें सुभाष कपूर, उनकी पत्नी डिंपल खरबंदा और गीतिका को इस कांड पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है.

फिल्म 'औरंगजेब' के डायरेक्टर अतुल सबरवाल ने ट्विटर पर गीतिका को सपोर्ट भी किया और उनका हौसला भी बढ़ाया है. इस वीडियो में अतुल भी इन दोनों पार्टियों के बीच मीडियेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

31 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में सुभाष कपूर की पत्नी डिंपल को गिड़गिड़ाते हुए देखा गया है. जो इस मामले को प्राइवेट रखने के लिए कह रही हैं. डिंपल ने वीडियो में कहा है कि वो नहीं चाहती कि उनके बेटे को अपने पापा की करनी के लिए कुछ भुगतना पड़े.

Advertisement

वीडियो में सुभाष कपूर शारीरिक संबंध की बात तो स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन गीतिका के साथ जबरदस्ती करने के आरोपों को झुठला रहे हैं. इस वीडियो में गीतिका के रोने की आवाजें सुनी जा सकती हैं उसके बाद वो आकर सुभाष कपूर को एक थप्पड़ रसीद करती हैं.

गीतिका ने इस वीडियो को पोस्ट करने के पीछे अपने इंटेशन भी पोस्ट किए हैं.

इस कांड से जुड़ी कुछ ट्वीट्स...

 

 

 

गीतिका ने लिखा है-
ये उन लड़कियों के लिए है जो किसी सामाजिक या प्रोफेशन काम के लिए इस आदमी, (सुभाष कपूर) से संपर्क करें और इसे पिता या बड़े भाई के रूप में देखने की भूल कर बैठें.

ये वीडियो उन सभी लड़कियों के लिए है, जो कभी यौन शोषण की विक्टिम बनी हों. आपके साथ घिनौनी हरकत करने वाले की बीवी, बहन, मां या बेटी के गिड़गिड़ाने से पीछे न हटें. डिंपल खरबंदा इस कांड के बाद हफ्ते भर बेशर्मी से अवार्ड फंक्शन में शिरकत करती देखी गईं. उन्हें नहीं पता था कि मैं इसका वीडियो बना रही हूं. मेरे लिए ये वीडियो अपलोड करना आसान नहीं था. एक लड़की दोनों कंडीशन में झेलती है अगर वो चुप रहे या फिर अपने ऊपर हुए जुल्म पर बोले.

Advertisement
Advertisement