ब्रैड पिट ने माइक टायसन की पूर्व पत्नी रॉबिन गिवेन्स के साथ बनाए के साथ यौन संबंध बनाए थे. वो भी तब जब रॉबिन गिवेन्स और माइक टायसन का तलाक नहीं हुआ था.
यह चौंकाने वाला खुलासा खुद पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन ने किया है. बकौल 'द सन' टायसन ने कहा कि वे 1980 में अपनी पूर्व पत्नी रॉबिन गिवेन्स और ब्रैड पिट को आपत्तिजनक हालत में पकड़ चुके हैं.
अपने इस खुलासे में टायसन ने कहा कि उन्हें देखते ही ब्रैड के चेहरे का रंग उड़ गया था.