scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: श्रीसंत का पारा गरम, जैसे गेंद पर लग गया हो छक्का

बिग बॉस सीजन 12 के दूसरे दिन ही श्रीसंत घर से बाहर निकलने के लिए छटपटाते नजर आए. घर वालों के साथ मजाक करना पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को भारी पड़ गया. इसके बाद घर के सभी सदस्य उन पर हावी हो गए जो उन्हें रास नहीं आया.

Advertisement
X
एस. श्रीसंत
एस. श्रीसंत

बिग बॉस सीजन 12 के दूसरे एपिसोड में श्रीसंत घर के सभी सदस्यों पर आग बबूला होते नजर आए. असल में खान बहनों के प्रैंक का बदला लेने के लिए उन्होंने घर के सदस्यों के साथ मजाक करने का फैसला किया. हालांकि उनका यह मजाक घर के सभी सदस्यों पर बुरी तरह भारी पड़ गया और बिग बॉस ने पहले लक्जरी बजट टास्क को ही रद्द कर दिया.

दरअसल श्रीसंत ने टास्क के लिए बजर बजाकर शिवाशीष और सौरभ को चुनौती दी. हालांकि जब बारी उन्हें खुद से कमजोर साबित करने की आई तो श्रीसंत बैकआउट कर गए. उन्होंने कहा कि दोनों ही कंटेस्टेंट्स में उन्हें पिछले 48 घंटों में कोई कमी नहीं नजर आई है. इस पर बिग बॉस ने यह टास्क ही रद्द कर दिया और सभी कंटेस्टेंट्स की मेहनत मिट्टी में मिल गई.

Advertisement

इसके बाद सभी ने श्रीसंत को पहला लक्जरी बजट टास्क हारने के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस पर श्रीसंत का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. यहां तक कि वह घर से निकलने की कोशिश करते भी नजर आए. इस दौरान करणवीर, सौरभ और शिवाशीष ने उन्हें रोकने और समझाने की कोशिश की. बता दें कि घर में दाखिल होने से पहले श्रीसंत ने कहा था कि शादी के बाद अब उनका गुस्सा कम हो गया है.

Advertisement
Advertisement