scorecardresearch
 

बि‍ग बॉस कंटेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने कहा, सलमान ने तबाह कि‍या मेरा करियर

'बिग बॉस 5' के कन्टेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने सलमान खान पर आरोप लगाया है कि सलमान की वजह से उन्हें टीवी या फिल्मों में काम नहीं मिला.

Advertisement
X
सलमान खान और आकाशदीप सहगल
सलमान खान और आकाशदीप सहगल

एक ओर सलमान खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ वो एक ओर कॉन्ट्रोवर्सी में घिरते नजर आ रहे हैं.

'बिग बॉस' सीजन 5 के कन्टेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने सलमान पर आरोप लगाया है कि सलमान ने उनके करियर को तबाह कर दिया. बता दें कि शो के दौरान आकाशदीप और सलमान में कुछ अनबन हुई थी. आकाशदीप का कहना है कि सलमान कभी उस लड़ाई को भूल नहीं पाए.

टाइम्स ऑफ इंडिया से आकाशदीप ने कहा, 'सलमान ने मुझे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर दिया. मैंने कभी किसी के करियर को खराब करने के लिए पीआर नहीं रखा. मेरा दिमाग इतना छोटा नहीं है. मैं खुद को बड़ा दिखाने कि लिए अपने साथ 10 आदमियों को लेकर नहीं चलता.'

Advertisement

बिग बॉस के दौरान सलमान की कन्टेस्टेंट्स के साथ बहस होती रही है. हालांकि सात सालों के बाद आकाशदीप केवी आनंद की तमिल फिल्म से कमबैक कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement