scorecardresearch
 

विराट कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन में शरीक होने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्‍का शर्मा?

अनुष्‍का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. अब विराट का बर्थडे और अनुष्का उसमें शरीक न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. विराट के बर्थडे को और स्पेशल बनाने के लिए अनुष्का पहुंच गईं अहमदाबाद.

Advertisement
X
Actress Anushka Sharma and Virat kohli
Actress Anushka Sharma and Virat kohli

अनुष्‍का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. अब विराट का बर्थडे और अनुष्का उसमें शरीक न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. विराट के बर्थडे को और स्पेशल बनाने के लिए अनुष्का पहुंच गईं अहमदाबाद.

खास बात यह भी है कि आज अहमदाबाद में इंडिया और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों में मुकाबला है.

सूत्रों के मुतसबि‍क, 'अनुष्का ने मंगलवार को अहमदाबाद के लिए फ्लाइड बोर्ड की थी. आखिरकार अनुष्‍का ने अपने बिजी शड्यूल से विराट के लिए वक्‍त निकाल ही लिया और ऐसा हो भी क्‍यों न, दोनों में इतनी नजदीकियां जो बढ़ गईं हैं.

आपको बता दें, इससे पहले विराट भी अनुष्का के 26वें जन्मदिन पर उनसे मिलने उदयपुर पहुंचे थे. जब वह वहां अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' की शूटिंग कर रही थी.

Advertisement
Advertisement