scorecardresearch
 

बिग बी ने रंगों से भरी तस्वीर शेयर कर दी होली की बधाई

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में अभि‍नय के साथ-साथ अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. उनका यह अनोखा अंदाज एक बार फिर देखने को मिला है.

Advertisement
X
Amitabh bachchan
Amitabh bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन  अभि‍नय के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने अपने फैन्स को एडवांस में होली की बधाई देते हुए अपनी रंगों से भरी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और लिखा है, 'होली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं, स्नेह , आदर.'

अमिताभ की यह तस्वीर उन पर फिल्माए गए फिल्म 'सिलसिला' के होली स्पेशल सॉन्ग 'रंग बरसे' की याद दिला रही है. आइए होली सेलिब्रेशन पर देखें उन पर फिल्माया गया यह गाना:

देखें गाना 'रंग बरसे':

Advertisement
Advertisement