scorecardresearch
 

जब जीत रही थी टीम इंडिया, नाराज हो रहे थे बिग बी

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन खुश तो हैं पर साथ में भारतीय कमेंटेटरों से खासे नाराज भी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन खुश तो हैं पर साथ में भारतीय कमेंटेटरों से खासे नाराज भी.

बिग बी की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टीम की जीत के बाद जो ब्लॉग लिखा उसमें बधाई संदेश से ज्यादा अपने गुस्से का जमकर इजहार किया है.

पूरा ब्लॉग पढ़ने के बाद यह साफ हो जाता है कि अमिताभ की नाराजगी भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले से है और इसकी वजह है कि उनके कमेंटरी का अंदाज.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'भारत की जीत से बहुत खुश हूं पर टीवी पर मौजूद भारतीय कमेंटेटरों (अंग्रेजी) से खासा नाराज भी. सौरव गांगुली को छोड़कर कोई भी कमेंटेटर भारतीय टीम की हौसला अफजाई नहीं कर रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वे इंग्लैंड का समर्थन कर रहे हैं.'

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'मैच के अहम वक्त जब एक इंग्लिश क्रिकेटर बोल्ड हो जाता है तो ये कमेंटेटर भारतीय गेंदबाज की तारीफ करने की बजाय यह सवाल उठा रहे हैं कि कोई खिलाड़ी ऐसे वक्त पर ये शॉट कैसे खेल सकता है. जब मैच खत्म होने में एक बॉल बाकी था और इस गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी, एक भारतीय कमेंटेटर कहता है कि अब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत है. यह निराशाजनक है. क्या आपके पास इतना शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की तारीफ के लिए शब्दों की कमी हो गई है.'

Advertisement

बिग बी ने लिखा, 'अंग्रेज बल्लेबाज भारत की शानदार गेंदबाजी के कारण आउट हो रहे हैं और भारतीय कमेंटेटर विपक्षी बल्लेबाजों पर सवाल उठा रहे हैं. उस भारतीय गेंदबाज की कोई तारीफ नहीं जिसने यह विकेट झटका?'

अमिताभ यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, 'आपकी कमाई कहां होती है जनाब...? शायद हमें सच का पता चले...!! मै बहुत निराश हूं.'

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और संजय मांजरेकर कमेंटरी कर रहे थे. अमिताभ का इशारा साफ है कि उनकी नाराजगी किन-किन लोगों से है. शायद, अगली बार ये कमेंटेटर बिग बी की इस नाराजगी को ध्यान रखते हुए मैच का आंखों देखा हाल सुनाएं.

Advertisement
Advertisement