scorecardresearch
 

राइजिंग स्टार 2 में पहुंची आलिया भट्ट, शंकर महादेवन के साथ गाया ये गाना

सिंगिंग रिएलटी शो राइजिंग स्टार 2 में आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. शो में वो अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म का एक गाना भी दर्शकों के लिए गाया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

सिंगिंग रिएलटी शो राइजिंग स्टार 2 में आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. शो में वो अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म का एक गाना भी दर्शकों के लिए गाया.

शंकर महादेवन ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया के साथ गाया हुआ ये गाना शेयर किया है. आलिया, शंकर के साथ बड़े सुरीले अंदाज में सुर लगाती हुई नजर आ रही हैं. ये पहला मौका था जब आलिया किसी शो में अपनी इस नई फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची हों.

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच आलिया ने कहा- सिद्धार्थ नाम पसंद

साथ ही पहली बार ही उन्होंने फिल्म का ये गाना गाया है. गाने के बोल 'मैं जहां रहूं, जहां में, याद रहे तू' है. फिल्म के बारे में बात करते हुए आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंन इस फिल्म में एक बहुत मुश्किल किरदार निभाया है.

Advertisement

Mai jahan rahoon, jaha me yaad rahe tu! 🇮🇳‬ ‪Watch our amiable @aliaabhatt sing our first song from @raazihoon on #RisingStar2GrandFinale last night.

A post shared by Shankar Mahadevan (@shankar.mahadevan) on

 

फिल्म के वो सीन बहुत कठिन थे जहां पर उन्हें एक पत्नी होने के बाद एक जासूस होने के भाव अपने चहरे पर लाने थे. फिल्म में कई जगहों पर मेघना (फिल्म की निर्देशक) ने उन्हें फेक एक्सप्रेशन देने को कहा. ये स्क्रिप्ट की मांग भी थी. एक पत्नी का रोल करने के साथ ऐसे इक्सप्रेशन देना उनके लिए थोड़ा कठिन था.

करीना के समर लुक को दिशा-आलिया ने दी मात, देखें PHOTOS

राइजिंग स्टार 2 की बात करें तो इसे शंकर महादेवन, दिलजीत दोसांझ और मोनाली ठाकुर जज करते हैं.

Advertisement
Advertisement