बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इनदिनों अपनी एक अजीज दोस्त कृपा मेहता की वेडिंग को एंजॉय करती दिख रही हैं. इस शादी समारोह से आलिया भट्ट के फैन क्लब ने कई वीडियोज शेयर किए हैं.

एक वीडियो में आलिया को अपनी दोस्त को थिरकते देख इमोशनल होते हुए देखा गया है. यही नहीं अपनी बचपन की सहेलियों के साथ आलिया वेडिंग फंक्शन का पूरा लुत्फ उठाती दिखीं इसी बीच जब होस्ट ने दुल्हन की सहेलियों की बॉन्डिंग के बारे में बात की तो आलिया भट्ट के आंसू झलक गए. आलिया को उनकी दूसरी दोस्त ने संभाला और फिर आलिया खुद मस्कुराने लगीं.
She gets emotional 😭🙁💔 #themehtawedding @aliaa08 pic.twitter.com/dqpeu9INHk
— Maitri. | October (@Maitri_Varun) January 22, 2018
बता दें कि आलिया भट्ट इस शादी के लिए जोधपुर में हैं. शादी समारोह में आलिया भट्ट का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट ने इस खुशी के मौके पर अर्जुन कपूर के गाने हवा-हवा पर अपने बाकी फ्रेंड ग्रुप के साथ जमकर डांस किया.This made me emotional. I know it's not Alia's wedding but 😂😂 I know i'm mad 😂#themehtawedding @aliaa08 pic.twitter.com/2393qEvipU
— Maitri. | October (@Maitri_Varun) January 22, 2018
Omg @aliaa08 performing on Hawa Hawa at Kripa's Wedding 😍❤ #themehtawedding
We Love Alia Bhatt ❤ pic.twitter.com/iiXS86R9tl
— Maitri. | October (@Maitri_Varun) January 21, 2018