scorecardresearch
 

दोस्त की शादी में छलके आलिया भट्ट के आंसू, Video

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट इनदिनों शूटिंग से ब्रेक लेकर अपनी एक अजीज दोस्त की वेडिंग को एंजॉय कर रही हैं. इस शादी समारोह में आलिया का इमोशनल होते हुए और डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इनदिनों अपनी एक अजीज दोस्त कृपा मे‍हता की वेडिंग को एंजॉय करती दिख रही हैं. इस शादी समारोह से आलिया भट्ट के फैन क्लब ने कई वीडियोज शेयर किए हैं.

ए‍क वीडियो में आलिया को अपनी दोस्त को थि‍रकते देख इमोशनल होते हुए देखा गया है. यही नहीं अपनी बचपन की सहे‍लियों के साथ आलिया वेडिंग फंक्शन का पूरा लुत्फ उठाती दि‍खीं इसी बीच जब होस्ट ने दुल्हन की सहेलियों की बॉन्डिंग के बारे में बात की तो आलिया भट्ट के आंसू झलक गए. आलिया को उनकी दूसरी दोस्त ने संभाला और फिर आलिया खुद मस्कुराने लगीं.

बता दें कि आलिया भट्ट इस शादी के लिए जोधपुर में हैं. शादी समारोह में आलिया भट्ट का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट ने इस खुशी के मौके पर अर्जुन कपूर के गाने हवा-हवा पर अपने बाकी फ्रेंड ग्रुप के साथ जमकर डांस किया.

Advertisement
Advertisement