scorecardresearch
 

अपनी बहन की बेटी बनेंगी आलिया भट्ट, इस फिल्म के सीक्वल की बात

सीक्वल्स के दौर में एक नाम जुड़ने जा रहा है. अब 1991 की इस फिल्म का सीक्वल भी चर्चा में है. हो सकता है कि आलिया भट्ट इसमें अपनी बड़ी बहन की बेटी के रोल में नजर आएं...

Advertisement
X
अलिया भट्ट
अलिया भट्ट

हाल फिलहाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में सीक्वलस का दौर शुरू हुआ है और फिल्ममेकर्स अपनी सभी फिल्मों के पार्ट 2 लाने के लिए खासे उत्साहित भी दिखाई देते हैं. इसी लिस्ट में अब फिल्ममेकर महेश भट्ट का भी नाम शामिल हो गया हैं. डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक, महेश भट्ट 1991 में आई संजय दत्त औऱ पूजा भट्ट स्टारर सुपरहिट फिल्म सड़क का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं.

आलिया-वरुण की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 100 करोड़ क्लब में शामिल

खबरो की मानें तो फिल्म निर्माता महेश भट्ट फिल्म सड़क के सीक्वल में अपनी छोटी बेटी अलिया भट्ट को इसमें कास्ट करने का सोच रहे हैं. बता दें कि‍ आलिया फिल्म में पूजा और संजय दत्त की बेटी के रूप में इस फिल्म का हिस्सा होंगी.

संजय ने बढ़ाई अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे, कारण कहीं आमिर तो नहीं!

Advertisement

पिछली फिल्म सड़क में जहां संजय दत्त एक सेक्स वर्कर के प्यार में पड़ता है उसी को आगे बढ़ाते हुए इस सीक्वल की कहानी संजय और उनकी बेटी के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी जो समाज से अपनी बेटी की सुरक्षा करने कोशिश करता है. फिल्म में पूजा भट्ट केवल फ्लैशबैक में दिखाई जाएंगी.

संजय दत्त 'भूमि' की शूटिंग करते वक्त हुए घायल

1991 में आई मूवी सड़क एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी और इसके चार्टबस्टर म्यूजिक और फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले सदाशिव अमरापुरकर की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

 

Advertisement
Advertisement