scorecardresearch
 

रेड गाउन में अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची आलिया, दिखाया BRA STRAP

गुरुवार रात आलिया भट्ट ने दुबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की. आलिया ने रेड गाउन पहना था लेकिन सबसे खास बात यह थी कि गाउन से उनका ब्रा स्ट्रैप साफ-साफ दिखाई दे रहा था. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

बीती रात आलिया भट्ट दुबई में GR8 वुमेन अवॉर्ड्स में रेड गाउन पहन कर पहुंची थीं. आलिया के अपीयरेंस की खास बात यह थी कि उनकी गाउन से उनका ब्रा स्ट्रैप एकदम साफ-साफ दिख रहा था.

आलिया का यह कदम काफी साहसिक है. भारतीय समाज में लड़कियों को हिदायत दी जाती है कि उनका ब्रा एकदम नहीं दिखना चाहिए. लेकिन कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कई मौकों पर ऐसे ड्रेसेज में दिखती हैं, जिसमें उनका ब्रा स्ट्रैप दिखाई देता है. लेकिन किसी अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने ऐसा कर के बोल्ड कदम उठाया है.

रात 3 बजे आलिया को नशे में पिक करने पहुंचा ड्राइवर, पढ़े क्या हुआ बवाल

आलिया ने रेड लिपस्टिक लगाई थी और हाई बन बनाया था. आलिया का यह लुक सच में काफी ग्लैमरस है. आलिया ने अपनी तस्वीर  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

Advertisement

 

💄

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

इसके पहले कुछ टीवी एक्ट्रेसेज ने #ShaveYourOpinion कैंपेन चलाया था. जेनिफर विंगेट, अनिता हसनंदानी, रागिनी खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेजर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. जो लोग लड़कियों को नसीहत देते हैं कि उन्हें ढंग के कपड़े पहनने चाहिए. लड़कियों को छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए और लड़कियों के पहनावे के कारण ही रेप जैसे केस बढ़ रहे हैं.

 

 

To all those who judge us women on our choice of clothes. #shaveyouropinion

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

Advertisement
Advertisement