scorecardresearch
 

अक्षय के इस फैन ने समदंर किनारे बनाई सैंड आर्ट, रेत पर दिखा 'गोल्ड' लुक

अक्षय जल्द ही फिल्म 2.0 में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर रजनीकांत लीड रोल में होंगे और एमी जैक्सन फीमेल लीड रोल में. अक्षय की फिल्म का टीजर वीडियो 13 सितंबर को रिलीज होगा. इसके कई पोस्टर्स और मेकिंग वीडियो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार सैंड आर्ट
अक्षय कुमार सैंड आर्ट

रविवार को सुपरस्टार अक्षय कुमार के अपना 51वां जन्मदिन मनाया. उनके फैन्स और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसी बीच उनके एक फैन ने काफी यूनिक अंदाज में अक्षय को उनके बर्थडे पर विशेज दीं. सुदर्शन पटनायक नाम के उनके इस फैन ने ओडिशा के पुरी बीच पर अक्षय का गोल्ड वाला लुक उकेर दिया.

सुदर्शन पटनायक एक इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट हैं और उन्होंने इस तरह से अपने फेवरिट आर्टिस्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सुदर्शन ने अपनी इस कलाकृति की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "मेरी सैंड आर्ट बॉलीवुड एक्टर और सोशल मैसेंजर अक्षय कुमार के 51वें बर्थडे पर उनके लिए.

बता दें कि अपने 25 साल के फिल्मी करियर में अक्षय कुमार ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें से कई फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं. एक्टिंग के साथ अक्षय ने एक स्टंट एक्टर के तौर पर भी काम किया है. उनकी इस कला ने उन्हें एक नया नाम दिला दिया और यह नाम था "भारतीय जैकी चैन". वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय हाल ही में फिल्म गोल्ड में नजर आए थे.

Advertisement

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था. फिल्म में मौनी रॉय फीमेल लीड रोल में थीं. यह मौनी की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी जो कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म ने पहले ही दिन 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की. जल्द ही वह मेगाबजट फिल्म 2.0 में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement