scorecardresearch
 

शुरू हो गई है धूम 4 की तैयारी, देखें कौन होगा डायरेक्टर

आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन 'धूम 4' से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं.

Advertisement
X
धूम 4
धूम 4

जल्द ही 'धूम 4' की शूटिंग की तैयारी शुरू होने वाली है. लेकिन इस फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा ये साफ नही था. लेकिन अब खबर आ रही है कि आदित्य चोपड़ा 'धूम 4' को डायरेक्ट करेंगे.

धूम-4 में जमकर धूम मचाएंगे ‘दबंग’ सलमान?

हाल ही में आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन 'धूम 4' से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आदित्य की फेवरेट वानी कपूर और शाहरुख 'धूम 4' हो सकते हैं.

रितिक रोशन नहीं मचा पाएंगे 'धूम-4' में धूम

अब देखना ये है कि आदित्य चोपड़ा यशराज बैनल तले बनने वाली 'धूम 4' जैसी बड़ी फिल्म के लिए किसको कास्ट करते हैं क्योंकि लीड रोल के लिए लंबे समय से कई सारे बड़े एक्टर्स का नाम सामने आ रहा है. लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement
Advertisement