scorecardresearch
 

रितिक और शाहरुख के साथ बनेगा 'करण अर्जुन' का रीमेक!

राकेश रोशन जब भी फिल्म 'करण अर्जुन' का रीमेक बनाएंगे तो वो रितिक के साथ शाहरुख खान को कास्ट करना पंसद करेंगे.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रितिक रोशन
शाहरुख खान और रितिक रोशन

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और रितिक की फिल्म 'काबिल' के क्लैश के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है. यहां तक की राकेश रोशन ने इस टकराव पर अपनी नाराजगी भी जगजाहिर कर दी है.

करण ने कहा, 'शाहरुख एक पॉजेसिव दोस्त'

इस बारे में बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा, 'मैं शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी से स्नेह रखता हूं. मैं उनकी फैमिली के बहुत नजदीक हूं. मुझे याद है जब हम 'क्रेजी 4' की शूटिंग कर रहे थे जिसमें रितिक को एक स्पेशल नंबर करना था. लेकिन कोहनी में चोट लगने की वजह से उन्हें हटना पड़ा. तब मैंने अपनी ये परेशानी शाहरुख को बताई तो वो तुरंत गाना करने के लिए तैयार हो गए.'

'कुछ दिन' नहीं बहुत दिन याद रहेगा 'काबिल' का नया गाना

Advertisement

शाहरुख खान को वापस डायरेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'रितिक भी मेरी फिल्मों में होंगे. अगर कभी भी मैं दो हीरो वाली फिल्म बनाऊंगा जैसा की करण-अर्जुन थी तो मैं शाहरुख खान को अप्रोच करूंगा.' राकेश रोशन ने शाहरुख को अब तक तीन फिल्मों 'किंग अंकल' (1993), 'करण अर्जुन' (1995) और 'कोयला' (1997) में डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement