scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन ने शेयर की केयर बोर्ड की फोटो, लिखा- कोई डिस्चार्ज प्लान नहीं

अमिताभ-ऐश्वर्या-आराध्या तीनों हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर सुरक्षित घर आ गए हैं. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है. वहीं अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में हैं. अस्पताल से वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना का इलाज करा रहे हैं. उनके सभी फैन्स उनकी बेहतर सेहत की दुआ कर रहे हैं. अभिषेक 26 दिन से अस्पताल में हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. अभिषेक ने अपने केयर बोर्ड की फोटो शेयर की है. अभिषेक बच्चन ने केयर बोर्ड की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हॉस्पिटल में दिन-26, डिस्चार्ज प्लान- नहीं. हां, बच्चन तुम कर सकते हो. #believe.

मालूम हो कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही ऐश्वर्या और आराध्या भी कोविड पॉजिटिव निकले थे. सोशल मीडिया पर अभिषेक और अमिताभ ने इस बारे में जानकारी दी थी. ऐश्वर्या और आराध्या पहले तो होम क्वरानटीन हुए फिर 17 जुलाई को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.

Advertisement

अब अमिताभ-ऐश्वर्या-आराध्या तीनों हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर सुरक्षित घर आ गए हैं. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है. वहीं अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में हैं. अस्पताल से वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं.

View this post on Instagram

Hospital day :26 Discharge plan: NO! 😡 Come on Bachchan, you can do it!! 💪🏽 #believe

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

सुसाइड से 23 दिन पहले सुशांत की बहन से हुई थी बात, श्वेता ने शेयर की व्हाट्सएप चैट

सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, दिशा सालियान को नहीं जानता, नारायण राणे को किया चैलेंज

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें बरसात के मौसम में काली घटाएं नजर आ रही थीं. अभिषेक बच्चन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा था.

वर्क फ्रंट पर अभिषेक बच्चन अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ब्रीद2 में नजर आए थे. ये वेब सीरीज जुलाई महीने में रिलीज हुई. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अभिषेक की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया. इस वेब सीरीज में अमित साध और नित्या मेनन भी अहम रोल में थे. वेब सीरीज के 3 सीजन के भी आने की चर्चा है.

Advertisement
Advertisement