scorecardresearch
 

कामुकता का पर्याय हैं मल्लिका: विवेक ओबराय

आने वाली फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ से पर्दे पर वापसी कर रहे अभिनेता विवेक ओबराय का कहना है कि मल्लिका शेरावत कामुकता का पर्याय हैं.

Advertisement
X

आने वाली फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ से पर्दे पर वापसी कर रहे अभिनेता विवेक ओबराय का कहना है कि मल्लिका शेरावत कामुकता का पर्याय हैं.

विवेक ओबाराय ने संवाददाताओं को बताया, ‘मल्लिका शेरावत कामुकता का पर्याय हैं. उन्होंने अभिनेत्री के तौर पर बोल्ड महिला अवतार को सामने लाने के लिये जो योगदान दिया है, वह लाजवाब है.’

वहीं मल्लिका शेरावत ने कहा कि इस फिल्म में निभा रहे किरदार के उलट विवेक एक सज्जन इंसान हैं.

Advertisement
Advertisement