scorecardresearch
 

Haryanvi Songs: विश्वजीत चौधरी के नए गाने 'खुड़का' के फैंस हुए दीवाना, देखें वीडियो

Haryanvi song: विश्वजीत चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है. उनके इस नए गाने का नाम खुडका है. ये गाना रिलीज के साथ ही वायरल भी हो रहा है. गाने पर अब तक 7 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement
X
विश्वजीत चौधरी का नया गाना हुआ रिलीज
विश्वजीत चौधरी का नया गाना हुआ रिलीज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विश्वजीत चौधरी का नया गाना रिलीज के साथ ही हो रहा वायरल
  • वीडियो पर अब तक 7 लाख से अधिक व्यूज

Haryanvi Song: हरियाणवी गाने इन दिनों सिर्फ हरियाणा या उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि बाकी कई राज्यों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं. लोगों की हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने देने वाले विश्वजीत चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है. उनके इस नए गाने का नाम खुड़का है. ये गाना रिलीज के साथ ही वायरल भी हो रहा है. इस गाने के लिरिक्स मोहित मजरिया ने लिखे हैं. 

गाना महर गिल पर फिल्माया गया है. गाने में महर गिल बेहद ही सुंदर लग रही हैं. गाना 12 अप्रैल को रिलीज किया गया था. इसपर अब तक सात लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. गाने पर अब तक 713,788 व्यूज हैं.  गौरतलब है कि विश्वजीत चौधरी के गाने पहले भी लोगों ने काफी पसंद किए हैं. 

बता दें की विश्वजीत चौधरी ने पहले भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनका गाना चुंदड़ी जयपुर से मंगवाई गाना खूब वायरल हुआ था. इस गाने में सपना चौधरी ने परफॉर्म किया है. शादी और बाकी समारोह में ये गाना आज भी लोगों की पहली पसंद है. 

हाल ही में सपना चौधरी के साथ उनका गाना मिल्की रिलीज हुआ था. ये गाना भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने में विश्वजीत चौधरी और सपना चौधरी की जोड़ी है. इन दोनों की जोड़ी भी साथ में खूब ही अच्छी लगती है. इस गाने को विश्वजीत के साथ फेमस महिला सिंगर रूचिका जांगड़ ने गाया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement