scorecardresearch
 

Haryanvi song: अब इस नए गाने से धूम मचा रही रेणुका पंवार, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

Renuka Panwar New Haryanvi song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार के गाने इन दिनों खूब छाए हुए हैं. हाल ही में उनका नया गाना नैनीताल के झुमके रिलीज हुआ है. इस गाने को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Renuka Panwar haryanvi song
Renuka Panwar haryanvi song

New Haryanvi Song:  हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Pawar) इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) पर राज कर रही हैं. एक के बाद एक उनके कई गाने रिलीज हो रहे हैं. रिलीज के साथ ही ये गाने फैंस को खूब पसंद भी आ रहे हैं. अब उनका नया गाना आया है, जिसका नाम नैनीताल के झुमके (Nanital ke Jhumke) है. गाने को अब तक लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.

बता दें कि आपको इसमें हरियाणवी इंडस्ट्री की उभरती हुई एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) और अमन जाजी (Aman jaji) की जोड़ी नजर आएगी. गाने में अंजलि बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अंजलि अमन से नैनीताल के झुमके दिलाने मांग करती हैं. इस दौरान दोनों की प्यारभरी नोकझोक देखने को मिलेगी. 

फैंस को भी ये गाना खूब पसंद आ रहा है. अब तक इसपर 7 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. वीडियो को 788,142 बार देखा जा चुका है. रेणुका पंवार ने बहुत ही कम उम्र में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है. लोग उनके गानों को सुनना पसंद करते हैं. हाल ही में उनका गाना 52 गज का दामन पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. इसकी जानकारी खुद रेणुका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके दी थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement