scorecardresearch
 

Haryanvi Song: '52 गज का दामन' से दिलों पर राज करने वाली प्रांजल दहिया के इस गाने के दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

Pranjal Dahiya New Haryanvi Song: कई हरियाणवी गानों ने खूब धूम मचाई हुई है. अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा प्रांजल दहिया का नया गाना सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

Advertisement
X
Haryanvi Song: प्रांजल दहिया का नया गाना रिलीज
Haryanvi Song: प्रांजल दहिया का नया गाना रिलीज

Pranjal Dahiya New Haryanvi Song: 52 गज का दामन और डीजे बजवादूंगी जैसे कई सुपरहिट हरियाणवी गानों में काम कर चुकीं प्रांजल दहिया एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आ गई हैं. उनका नया गाना रुप यूट्यूब पर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है. गाने को रिलीज हुआ करीब 14 दिन बीत चुके हैं और वीडियो पर व्यूज भी 10 लाख के पार पहुंच चुके हैं.

इस गाने पर फिलहाल, 14 लाख से अधिक व्यूज हैं. गाने में प्रांजल दहिया देसी लुक में हैं. उन्होंने हरियाणा की ट्रेडिशनल पोशाक पहनी हुई है और सिर पर पानी का मटका लिया हुआ है. गाने को अपनी आवाज दी है सुरेंद्र रोमियो ने और लिरिक्स लिखे हैं आरके लहरी ने. प्रांजल दहिया का गाना 52 गज का दामन ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था.

गाने पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज थे. प्रांजल दहिया ने भी इस गाने पर जबरदस्त डांस कर लोगों को अपना दीवाना बनाया था. बात करें बाकी हरियाणवी गानों की तो शादियों का सीजन आते ही लोग हरियाणवी गानों पर ठुमकते नजर आते हैं. हरियाणवी गाने अब बाकी रीजनल गानों को यूट्यूब पर जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं. इन गानों को हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी खूब सुना जाता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement