scorecardresearch
 

Haryanvi songs: इन दो हरियाणवी गानों ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, मिले 620 मिलियन व्यूज

Haryanvi song: कई सारे हरियाणवी गाने ऐसे हैं जिन पर एक दो करोड़ नहीं बल्कि, 62 करोड़ से अधिक व्यूज हैं. आज हम आपको ऐसे ही दो गानों को बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है.

Advertisement
X
Haryanvi song: हरियाणवी गानों ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम
Haryanvi song: हरियाणवी गानों ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम

Haryanvi Songs: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों हर घर में लोकप्रिय हो रही है. शादी और कई अन्य समारोह में इन गानों की गुंज सुनाई देती है. सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, कई और राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इस गानों को सुना जाता है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई गाने ऐसे हैं जो व्यूज के मामलों में बॉलिवुड गानों को टक्कर देते हैं.

इन्हीं गानों में से एक है हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा अंजलि राघव और विजय वर्मा का गाना सैंडल, इस गाने पर एक या दो मिलियन नहीं बल्कि, 620 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. बता दें कि ये गाना 2016 में रिलीज किया गया था. इस  गाने को राजू पंजाबी ने गाया है जबकि इसके डायरेक्टर खुद विजय वर्मा हैं.



इसके अलावा एक और गाना है जो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. वो गाना है फाजिलपुरिया और अफसाना खान का गाना लाला लोरी. ये गाना डीजे सॉन्ग है. डीजे पर नौजवान इस गाने को सुनते ही पूरे जोश के साथ थिरकने लगते हैं. इस गाने में फाजिलपुरिया ने डॉन का स्टाइल अपनाया हुआ है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में दीप्ति साधवानी ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और फाजिलपुरिया के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

हरियाणवी गानों की लोकप्रियता इतनी पढ़ती जा रही है कि अब टीवी कलाकार पर इन गानों पर डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते हैं. लोग अब रीजनल गानों में इंटरेस्ट लेने लगे हैं. पहले पंजाबी और राजस्थानी गानों सहित अब कई और रीजनल गानों को लोग सुनना पसंद करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement