Haryanvi Songs: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों हर घर में लोकप्रिय हो रही है. शादी और कई अन्य समारोह में इन गानों की गुंज सुनाई देती है. सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, कई और राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इस गानों को सुना जाता है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई गाने ऐसे हैं जो व्यूज के मामलों में बॉलिवुड गानों को टक्कर देते हैं.
इन्हीं गानों में से एक है हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा अंजलि राघव और विजय वर्मा का गाना सैंडल, इस गाने पर एक या दो मिलियन नहीं बल्कि, 620 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. बता दें कि ये गाना 2016 में रिलीज किया गया था. इस गाने को राजू पंजाबी ने गाया है जबकि इसके डायरेक्टर खुद विजय वर्मा हैं.
इसके अलावा एक और गाना है जो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. वो गाना है फाजिलपुरिया और अफसाना खान का गाना लाला लोरी. ये गाना डीजे सॉन्ग है. डीजे पर नौजवान इस गाने को सुनते ही पूरे जोश के साथ थिरकने लगते हैं. इस गाने में फाजिलपुरिया ने डॉन का स्टाइल अपनाया हुआ है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में दीप्ति साधवानी ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और फाजिलपुरिया के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
हरियाणवी गानों की लोकप्रियता इतनी पढ़ती जा रही है कि अब टीवी कलाकार पर इन गानों पर डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते हैं. लोग अब रीजनल गानों में इंटरेस्ट लेने लगे हैं. पहले पंजाबी और राजस्थानी गानों सहित अब कई और रीजनल गानों को लोग सुनना पसंद करते हैं.