scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: नीलम गिरी की अदाओं के दीवाने हुए फैंस, अरविंद अकेला का 'ए गर्लफ्रेंड बनबू का' इंटरनेट पर छाया

Bhojpuri Latest Songs: अरविंद अकेला और नीलम गिरी का एक गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. 'ए गर्लफ्रेंड बनबू का' को अबतक 3 लाख से ज्यादा व्‍यूज़ मिल चुके हैं. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

Advertisement
X
Arvind Akela Kallu new song:
Arvind Akela Kallu new song:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाने को अबतक 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
  • गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब पर रिलीज हुआ है

Arvind Akela Kallu new song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी जानी जाती हैं. उनका नया म्यूजिक वीडियो 'ए गर्लफ्रेंड बनबू का' (A Girlfriend Banbu Ka) रिलीज हुआ है. इसमें उनके साथ भोजपुरी सिनेमा की हॉट अभिनेत्री नीलम गिरी ( Neelam Giri) नजर आ रही हैं. 

फैन्स नीलम के एक्सप्रेशन्स और अदाओं के कायल हो गए हैं. गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'ए गर्लफ्रेंड बनबू का' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के 25 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर्स हैं. इस गाने को कुछ ही घंटों में 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 32 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. 

इस गाने को मशहूर लोकगायिका अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है. वहीं, इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. फैंस को अंतरा सिंह प्रियंका और कल्लू की आवाज बेहद पसंद आ रही है. गाने के लिरिक्स आरआर पंकज ने लिखे हैं और इसे डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है. गाने को कोरियोग्राफर गोल्डी जयसवाल और एडिटर मीत जी ने किया है. वहीं इस गाने के वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. 

Advertisement

यह गाना दर्शकों के लिए कल्लू की तरफ से नववर्ष का तोहफा है. बहरहाल, अगर अरविंद अकेला कल्लू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनके पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स है. इसमें उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्स फिल्म 'रेस' बताया जा रहा है. इस मूवी में वो विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें -

 

 

Advertisement
Advertisement