scorecardresearch
 

Film wrap: 57 की उम्र में पापा बनेंगे अरबाज खान, शादी के 8 साल बाद मां बनी 'चक दे गर्ल'

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है.

Advertisement
X
अरबाज खान, शूरा खान
अरबाज खान, शूरा खान

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल पेरेंट क्लब में शामिल हो गया है. 

Advertisement

'गोविंदा को हंसाया है, कभी रुलाया नहीं', तलाक पर बोलीं सुनीता- बस एक ही औरत...
काफी वक्त से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटपट की खबरें हैं. ये तक कहा गया कि दोनों तलाक लेने वाले थे.

57 की उम्र में पापा बनने वाले हैं अरबाज, प्रेग्नेंट हैं पत्नी शूरा? वायरल हुआ वीडियो
एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.

'उबली हुई माधुरी दीक्षित', पैप्स ने किया भारती को बॉडीशेम, भड़के यूजर्स- शर्म करो
स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह अपने खुशनुमा अंदाज से लोगों को गुदगुदाती हैं. जब भी पैप्स से मिलती हैं, खूब एंटरटेन करती हैं.

शादी के 8 साल बाद पापा बने जहीर खान, 'चक दे गर्ल' ने बेटे को दिया जन्म, बहुत खास है नाम
शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल पेरेंट क्लब में शामिल हो गया है. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने बनवाया भाई के नाम का टैटू, बहन को भूलीं, रिश्ता टूटने का नहीं असर
सिंगर नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ संग गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. अब इस बॉन्ड को नेहा ने और भी गहरा कर हमेशा के लिए अपने शरीर का हिस्सा बना लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement