scorecardresearch
 

Film wrap: मिस्ट्री गर्ल संग दिखा अक्षय कुमार का बेटा, पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, स्टारकिड होने के बावजूद भी लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं. इसके अलावा 5 अप्रैल को दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, आरव
अक्षय कुमार, आरव

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, स्टारकिड होने के बावजूद भी लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं. इसके अलावा 5 अप्रैल को दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ. उनके परिवारवालों के साथ-साथ करीबियों और बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

'कुमकुम भाग्य' की मुग्धा का शादी के 9 साल बाद हो रहा तलाक, किया ऐलान, फैंस शॉक्ड
टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और उनके पति रविश देसाई अलग हो गए हैं. इस बात का ऐलान कपल ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट में किया है.

मिस्ट्री गर्ल संग दिखा अक्षय कुमार का बेटा, पैप्स को देख मुस्कुराया, फैंस ने पूछा- कौन है ये?
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, स्टारकिड होने के बावजूद भी लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं. 

CID 2 में होगी ACP प्रद्युमन की मौत, ये एक्टर लेगा जगह? सालों बाद कर रहा टीवी पर वापसी
टीवी के सबसे पॉपुलर क्राइम शो CID की वापसी दिसंबर 2024 में CID 2 के रूप में हो चुकी है. एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और दया के किरदारों को फैंस खूब प्यार दिया.

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, आखिरी विदाई देने अमिताभ-राज बब्बर समेत कई हस्तियां पहुंचीं
5 अप्रैल को दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ. उनके परिवारवालों के साथ-साथ करीबियों और बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

5 साल से रिश्ते में एक्ट्रेस, दूसरे धर्म में रचाएगी शादी? बोली- अभी के लिए...
'बिग बॉस 14' के बाद से एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी रिश्ते में हैं. 5 साल हो गए हैं, जिसके बाद दोनों ने लिवइन में रहने का फैसला लिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement