scorecardresearch
 

टेलर स्विफ्ट, कैल्विन हैरिस बने दुनि‍या में सबसे ज्यादा दौलत कमाने वाली सिलेब्रिटी जोड़ी

फोब्र्स मैगजीन ने सबसे चर्चित नई जोड़ी टेलर स्विफ्ट और उनके बॉयफ्रेंड डीजे कैल्विन हैरिस को साल 2015 में विश्व में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली सेलिब्रिटी जोड़ी करार दिया है.

Advertisement
X
Taylor Swift and Calvin Harris
Taylor Swift and Calvin Harris

फोब्र्स मैगजीन ने सबसे चर्चित नई जोड़ी टेलर स्विफ्ट और उनके बॉयफ्रेंड डीजे कैल्विन हैरिस को साल 2015 में विश्व में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली सेलिब्रिटी जोड़ी करार दिया है.

इस मामले टेलर स्विफ्ट और कैल्विन हैरिस की जोड़ी ने बेयोंस नोल्स और जे-जेड को पीछे छोड़ दिया है. बेयोंस नोल्स और जे-जेड की जोड़ी दूसरे स्थान है. पॉप सिंगर स्विफ्ट और हैरिस ने पिछले साल मिलकर 14 करोड़ 60 लाख डॉलर कमाए थे. इन दोनों को 100 सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी की सूची में लिस्ट में 20 में स्थान मिला है. सालाना 11 करोड़ पांच लाख डॉलर की संयुक्त कमाई के साथ बेयोंस और जे-जेड इस लिस्ट में लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे हैं.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement