गायिका टेलर स्विफ्ट और गायक हैरी स्टाइल्स के बीच फिर सुलह हो गई है. पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे इस जोड़े के बीच इस महीने की शुरुआत में गर्मागर्म बहस हुई थी.
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक इन दोनों ने मतभेद दूर कर लिए हैं और फ्रांस के कान्स स्थित आगामी 'एनआरजे म्यूजिक अवार्ड' में साथ-साथ नजर आएंगे.
एक सूत्र ने कहा, 'टेलर को यह अहसास हो गया है कि वह कुछ ज्यादा गुस्से में थीं. अब वह अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा निश्चिंत हो गई हैं. वह बिना कुछ सोचे अब इस रिश्ते का ज्यादा आनंद लेना चाहती हैं.
सूत्र ने कहा, 'हैरी एक ऐसे इंसान नहीं हैं जिनके साथ कोई लंबे समय तक झगड़ा कायम रख सकता है. टेलर उनकी निजता का सम्मान करती हैं और और ये दोनों के लिए अच्छा है. नए साल पर क्या हुआ यह पुरानी बात हो चुकी है.'