ट्विटर पर अपने फैन्स को पूनम पांडे जितना खुश करती है उतना शायद ही कोई और करता हो. अपने फैन्स के लिए शनिवार सुबह पूनम ने योगा करती एक ऐसी तस्वीर डाली है, जिसे देख न जाने कितने ही फैन्स योगा करना पसंद करेंगे.
पूनम पांडे ने पैंटी में योगा करती एक फोटो ट्विटर पर अपलोड की और उसके नीचे कैप्शन लिखा, 'सुबह के कुछ मिनटों का योगा...सेक्सी होने का सीक्रेट.'
Want One more Yogic Pic Like my Last Tweet... So RETWEET my Last Tweet as it Reaches 1000 RTs will Tweet Another Yogic Pic
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) February 22, 2014
इसके पहले वैलेंटाइन डे में पूनम पांडे ने अपनी कुछ उत्तेजक तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड की थी और लिखा था, 'ये उनके लिए हैं जो आज के दिन सिंगल हैं.'
