scorecardresearch
 

पूनम पांडे का ये योगा देख कोई भी रहना चाहेगा फिट

ट्विटर पर अपने फैन्‍स को पूनम पांडे जितना खुश करती है उतना शायद ही कोई और करता हो. अपने फैन्‍स के लिए शनिवार सुबह पूनम ने योगा करती एक ऐसी तस्‍वीर डाली है, जिसे देख न जाने कितने ही फैन्‍स योगा करना पसंद करेंगे.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

ट्विटर पर अपने फैन्‍स को पूनम पांडे जितना खुश करती है उतना शायद ही कोई और करता हो. अपने फैन्‍स के लिए शनिवार सुबह पूनम ने योगा करती एक ऐसी तस्‍वीर डाली है, जिसे देख न जाने कितने ही फैन्‍स योगा करना पसंद करेंगे.

पूनम पांडे ने पैंटी में योगा करती एक फोटो ट्विटर पर अपलोड की और उसके नीचे कैप्‍शन लिखा, 'सुबह के कुछ मिनटों का योगा...सेक्‍सी होने का सीक्रेट.'

 

इसके पहले वैलेंटाइन डे में पूनम पांडे ने अपनी कुछ उत्तेजक तस्‍वीरें ट्विटर पर अपलोड की थी और लिखा था, 'ये उनके लिए हैं जो आज के दिन सिंगल हैं.'

Advertisement
Advertisement