scorecardresearch
 

लिंडसे लोहान ने शुरू की कम्युनिटी सर्विस

अदालत के आदेश के बाद अपने कम्युनिटी सर्विस के लिए बचे हुए घंटे को पूरा करने के लिए लिंडसे लोहान न्यूयॉर्क लौटने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
Lindsay Lohan
Lindsay Lohan

अदालत के आदेश के बाद अपने कम्युनिटी  सर्विस के लिए बचे हुए घंटे को पूरा करने के लिए लिंडसे लोहान न्यूयॉर्क लौटने के लिए तैयार हैं.

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, ‘ 'रूमर' की गायिका ने अपने कम्युनिटी सर्विस को शुरू करने की योजना बनाई है. 28 साल की लोहान को ब्रुकलीन में एक प्रीस्कूल में कम्युनिटी सर्विस के शेष घंटे को पूरा करने का आदेश दिया गया था. कॉम्युनिटी सर्विस को पूरा करने की समय सीमा 28 मई तक दी गई है.

लॉस एंजेलिस की एक अदालत ने वर्ष 2012 में लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में फरवरी में उनके प्रोबेशन के एक हिस्से के रूप में 125 घंटे कम्युनिटी सर्विस करने का आदेश दिया था. द 'मीन गर्ल्स' की स्टार ने अब तक अपने कम्युनिटी सर्विस के नौ घंटे और 45 मिनट पूरे कर लिये हैं. लिंडसे ने कम्युनिटी सर्विस के दौरान ली गई एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की है.

Advertisement

 

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

A photo posted by Lindsay Lohan (@lindsaylohan) on

Advertisement
Advertisement