scorecardresearch
 

जब गिर पड़ीं अभिनेत्री लिंडसे लोहान

इतालवी फिल्म महोत्सव के दौरान अभिनेत्री लिंडसे लोहान अचानक गिर पड़ीं. ऐस शोबिज के अनुसार, अभिनेत्री के गिरने की वजह शायद मेटल के वह जूते थे, जो उन्होंने उस वक्‍त पहने हुए थे.

Advertisement
X
लिंडसे लोहान
लिंडसे लोहान

इतालवी फिल्म महोत्सव के दौरान अभिनेत्री लिंडसे लोहान अचानक गिर पड़ीं. ऐस शोबिज के अनुसार अभिनेत्री के गिरने की वजह शायद मेटल के वह जूते थे, जो उन्होंने उस वक्‍त पहने हुए थे.

पढे़ं...नाइट क्‍लबों में जाकर पैसा कमा रहीं हैं लिंडसे लोहान

अभिनेत्री लिंडसे के गिरते ही सुरक्षा गार्ड ने उन्हें उठने में मदद की, लेकिन वे खुद को कैमरे में कैद होने से बचा नहीं सकी.

पढे़ं...पोर्न फिल्‍म में दिखेंगी लिंडसे लोहान

इस घटना के बाद बेहद असहज हालत में वो वहां से चली गयीं.यह पहली बार नही हैं जब लिंडसे को शर्मिंदा होना पड़ा है. इससे पहले भी साल 2010 में हॉलीवुड में ट्राउसडेल नाइटक्लब में नाइट आउट के बाद वह अपने एक दोस्त के घर के बाहर गिर गयी थीं.

Advertisement
Advertisement